[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा ] :-
बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक सात निश्चय योजना गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड नं. 12 में प्रभावहीन दिख रहा है। लिहाजा इससे इस वार्ड का विकास आजतक अवरुद्ध है। पतसंडा पंचायत के वार्ड 12 में जमा गंदा पानी व कचरे के संपर्क में आकर संक्रमण की संभावना बढ़ गयी है।
वार्ड में जल निकासी की घोर समस्या के कारण स्थानीय वार्ड वासी त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। हल्की सी बारिश में ये वार्ड तालाब का रूप ले लेती है, जिससे इस वार्ड में रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का का सामना करना पड़ता है।
वार्ड 12 में व्याप्त इस समस्या को लेकर ग्रामीण बताते हैं कि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि वार्ड में विकास की धारा प्रवाहित करने को लेकर उदासीन रवैया अपनाते रहे हैं, लिहाजा वर्षों से इस वार्ड को जलजमाव से निजात नहीं मिल सका है।