लखीसराय : अशोक धाम के इंद्र दमनेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़, 1 की मौत, कई घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 12 अगस्त 2019

लखीसराय : अशोक धाम के इंद्र दमनेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़, 1 की मौत, कई घायल

पटना :
सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ी. लखीसराय के ऐतिहासिक अशोक धाम मंदिर में दुःखद घटना हो गई. भगदड़ में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं. मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे. 

लखीसराय के अशोक धाम इंद्र दमनेश्वर महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवारी के मौके पर रिकॉर्ड भीड़ थी. प्रशासन द्वारा एहतियातन बंदोबस्त भी किया गया, लेकिन भीड़ के आगे तमाम बंदोबस्त फेल हो गए. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण सभी बैरिकेडिंग टूट गए और बैरिकेडिंग टूटने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. अचानक वहां किसी बात को लेकर अफवाह फैली और भगदड़ मच गई. भगदड़ में एक बुजुर्ग श्रद्धालु की कुचलने के कारण मौत हो गई, जबकि 8 लोगों के बेहोश होने की खबर है.
घायलों को उपचार के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया. पहले से ही वहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था. इसके बावजूद भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम शोभेन्द्र चौधरी और एसपी सुशील कुमार वहां कैंप कर रहे हैं. फिलहाल माहौल नियंत्रण में है.

Post Top Ad -