[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
यूको बैंक के गिद्धौर शाखा से जिन्होंने ऋण लिया है, अब उसे कम दर में चुकता कर सकते हैं।
उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक अनीष राज आनंद ने बताया कि गिद्धौर शाखा से विभिन्न लोन लेने वाले ऐसे लोग जिनका भुगतान अनियमित है वैसे ऋणधारक ब्रांच से संपर्क कर अपने ऋण में छूट पा सकते हैं। उंन्होने बताया कि तय समय सीमा पर अपने ऋण का भुगतान करने वाले आवेदकों की सुविधा के लिए शाखा समर्पित है। ऐसे में वैसे ऋणधारक बैंकिंग कार्यकाल में शाखा प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं।