पटना : पटना की लचर कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर पुलिस प्रशासन तमाम कोशिशें कर रही है. इसी सिलसिले में पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने काम में कोताही बरतने वाले दो दर्जन से अधिक थानेदारों और केस की जांच करने वाले अधिकारियों के वेतन रोकने का निर्देश दिया है.
राजधानी में कानून व्यवस्था की खराब हालत पर आलोचना झेल रही पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने लापरवाह पुलिस अधिकारियों को सबक सिखाने की ठानी है. इसी सिलसिले में रविवार को उन्होंने जिले के सभी थानेदारों के साथ रिव्यू मीटिंग, लंबित कांडों की जांच में प्रगति के साथ ही कई मसलों पर बैठक की.
इस दौरान एसएसपी ने तबादला हो चुके पुलिकर्मियों के आवास खाली नहीं करने की शिकायत को गंभीरता से लिया और ऐसे पुलिस अधिकारियों को चिह्नित किया. बैठक के दौरान एसएसपी ने जिले में छापेमारी के दौरान बरामद हुई शराब को नष्ट का निर्देश भी दिया.