सोनो : ट्रैक्टरों पर लदा था अवैध बालू, पुलिस ने किया जब्त - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 29 जुलाई 2019

सोनो : ट्रैक्टरों पर लदा था अवैध बालू, पुलिस ने किया जब्त

सोनो (न्यूज़ नेटवर्क) Edited by- Abhishek. :-

बीते रात सोनो पुलिस ने चुरहैत पंचायत के सुकनार नदी से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया।
जानकारी अनुसार, समकालीन अभियान के तहत सोनो थानाध्यक्ष निर्मल कुमार अपने दल के साथ रात्रि गश्ती पर निकले थे। थाना क्षेत्र के सुकनार नदी पूल पर ज्यों ही पुलिस पहूंची, बालू खनन माफिया , चालक व मजदूर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस उन लोगों का पीछा न कर सकी।


बताते चलें, सोनो पुलिस स्थानीय बालू माफियाओं पर लगातार अपने तेवर सख्त किये हुए है। परिणामतः कभी बरनार नदी, औरेया घाट , लिफट्वा घाट तो कभी जुगड़ी घाट से बालू लदी हुई ट्रैक्टर बरामद कर रही है।
यहां यह बता दें कि सोनो बाजार के सड़कों पर कई जगह अवैध बालू का डंप देखने को मिल रहा है। इधर, सोनो पुलिस ट्रैक्टर जब्त करके अपनी सफलता दिखा रही है। इस अभियान में एएसआई अमरेंद्र कुमार सिंह, शब्वीर अहमद के आलावे सैफ बलों की अहम भूमिका रही।
Input - (मदन शर्मा, सोनो)

Post Top Ad -