पटना : राजपूत करणी सेना द्वारा किया गया भगवान जगगन्नाथ जी के रथ का स्वागत एवं पूजा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

पटना : राजपूत करणी सेना द्वारा किया गया भगवान जगगन्नाथ जी के रथ का स्वागत एवं पूजा


पटना / स्टेट डेस्क | अनूप नारायण :
विश्व भर में फैले एस्कॉन मंदिरों में आज 4 जुलाई,2019 को भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथ यात्रा निकाला गया जिसमें भगवान जगन्नाथ,भैया बलभद्र एवं बहन सुभद्रा विराजमान थे।
एस्कॉन मंदिर,बुद्ध मार्ग ,पटना से भी दिन में 2:30 बजे रथ सज धज कर शहर के कोतवाली,डाकबंगला,रेडियो स्टेशन होते हुए जे पी गोलम्बर ,गांधी मैदान पहुँचा ।
उक्त अवसर पर वहाँ पहुचते ही रथ यात्रीयों को पूर्व वर्ष की भाँति सेवा स्वरूप ठंढा लस्सी एवं ठंढा जल हरेक भक्तों तक हाथों हाथ पहुचाया।

श्री राजपूत करनी सेना के सैकड़ों भक्त रथ यात्रा में शामिल होकर रथ खींचकर समाज के कल्याण के लिये मंगलकामना किये।
समय हॉस्पिटल,सगुना मोड़,खगौल रोड,पटना के डाइरेक्टर निशा सिंह एवं उनकी कंसलटेंट नूतन सिंह द्वारा मेडिकल कैम्प लगाकर यात्रीयों को  चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई।
महासचिव संजय सिंह द्वारा सड़क पर झाड़ू लगाकर सफाई की गई।
उक्त अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना द्वारा जे पी गोलम्बर,गांधी मैदान  के पश्चिमी छोड़ पर कार सेवा शिविर लगाकर रथ यात्रीयों को पूर्व वर्ष की भाँति सेवास्वरूप लस्सी एवं शुद्ध जल मुहैया कराई गई।
श्री राजपूत करणी सेना के तरफ से मुख्य संरक्षक डॉ समरेंद्र कुमार सिंह , संरक्षक नरसिंह सिंह,शिवा नन्द सिंह,संयोजक पंकज सिंह,महामंत्री अभिषेक कुमार सिंह,प्रवक्ता कुमार अभिषेक सिंह,कोषाध्यक्ष संदीप सिंह,महासचिव -संतोष सिंह परमार,विजय कुमार सिंह,रोहित सिंह,उपाध्यक्ष मृणाल सिसोदिया,विक्रमदेव सिंह,अजित किशोर सिंह,गौतम सिंह,गौरव बंटी,अजित आनंद के साथ साथ कृष्णा सिंह,सुनील सिंह,विजय सिंह,राजन,चंदन,विशाल प्रताप सिंह, निसेत सिंह के साथ सैकड़ों भक्तों ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।

Post Top Ad -