अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
शिव शिष्य परिवार की ओर से संपूर्ण जमुई जिले के सभी प्रखंडो में हरिनंद्रा फाउंडेशन के तत्वावधान में दीदी नीलम आनंद के जन्म दिन के अवसर पर जिले के अलीगंज,सिकंदरा, बरहट, लक्षमीपुर , गिद्धौर , झाझा, चकाई एवं खैरा प्रखंड में वृक्षारोपण किया गया।
शिव शिष्य परिवार के जिला प्रतिनिधि डॉ. लाल योगेद्र सिंह ने कहा कि दीदी जी के जन्म दिन पर सभी शिव शिष्य एक पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए इस समय पौधरोपण जरूरी है। पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी ने कहा कि वृक्ष ही मनुष्य की जीवन है, क्योंकि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हर मनुष्य को पौधे लगानी चाहिए।
बता दें कि शिव शिष्य के द्वारा देश भर में नीलम दीदी की के जन्म दिन के पावन अवसर पर शिव शिष्यों के द्वारा वृक्ष लगाने का काम किया जा रहा है। मौके पर गुरू भाई मनोज भाई,शंकर भाई, संदीप जी भाई, धीरेद्र भाई, पुनीत जी गुरूबहन नीतू जी, उषा जी, क्राति देवी, रेण देवी सहित सैकड़ों शिव शिष्य मौजूद थे। सभी ने एक -एक वृक्ष लगाने का संकल्प भी लिया।
Social Plugin