गिद्धौर : पतसंडा पंचायत भवन में RTPS काउंटर का हुआ शुभारंभ, लोगों को मिलेगी सुविधा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 29 जुलाई 2019

गिद्धौर : पतसंडा पंचायत भवन में RTPS काउंटर का हुआ शुभारंभ, लोगों को मिलेगी सुविधा

गिद्धौर (न्यूज़ नेटवर्क) :-

गिद्धौर प्रखण्ड के पतसंडा पंचायत के पंचायत भवन में सोमवार को मुखिया श्रीमती संगीता सिंह के द्वारा आरटीपीएस काउंटर  का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया संगीता सिंह बोलीं कि आरटीपीएस काउंटर खुल जाने से पतसंडा पंचायत के लोगों को काफी सहूलियत होगी। यहां से जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन आसानी से हो जायेगा। अब पंचायत वासियों को इसके लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पडेगा। इस कार्य में नव पदस्थापित कार्यपालक सहायक सूरज कुमार अपना योगदान देंगे।

पाठकों को बताते चलें,  पहले पंचायत वासियों को जाति आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर का चक्कर लगाना पड़ता था। ऐसे में उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। सरकार इन समस्याओं को दूर करते हुए अब प्रत्येक प्रखंड के हर पंचायत में ही आरटीपीएस  काउंटर को स्थापित कर रही है। यहां सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क होगी।
इस अवसर पर पंचायत सचिव हरिनंदन प्रसाद मेहता, कार्यपालक सहायक सूरज कुमार, समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद रावत, वार्ड सदस्य रेखा देवी, वृंदा देवी, उषा देवी, रानी देवी, अरविंद कुमार , रंजीत कुमार ,रेनू देवी, कुरेशा खातून, रोजगार सेवक संजय यादव,  पप्पू कुमार रावत, डब्लू पंडित के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Post Top Ad