पटना | अनूप नारायण :
बिहार की राजधानी पटना के गोला रोड बैंक कॉलोनी में अवस्थित बिहार के श्रेष्ठ हॉस्पिटल राज ट्रॉमा हॉस्पिटल में पूर्णतः डेंटल ओपीडी /आईपीडी की शुरुआत हुई जहाँ 365 दिन, 24 घंटे की सुविधाएं उपलब्ध की गई है। राज ट्रॉमा हॉस्पिटल की यह सेवा सभी प्रकार के मरीजों के लिए उपलब्ध है, तथा गरीब मरीजो को विशेष सुविधाएं होगी.
राज ट्रॉमा हॉस्पिटल बैंक कॉलोनी, लेन न 1, गोलारोड ( बेली रोड ), पटना 801503(नियर सत क्रेन्स स्कूल) के पास अवस्थित है जहां पर जटिल और गंभीर रोगों के साथ ही साथ इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध है। संस्थान के निदेशक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय राज सिंह ने बताया कि दांत के रोगों की समस्या आज के आधुनिक युग में काफी बढ़ी है. समुचित इलाज के अभाव में कोई शरीर अन्य बीमारियां भी दांत के रोगों के कारण होती है इसी को ध्यान में रखते हुए राजकुमार सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल ओपीडी की सुविधा उपलब्ध की गई है जहां पर दांत संबंधी सभी प्रकार की बीमारियों का समुचित इलाज होगा गरीब और लाचार मरीजों को यहां इलाज में काफी रियायत भी दिया है।