जमुई : विद्यालय के दहलीज पर बांधे जाते हैं जानवर, परेशानी में नौनिहाल

>> विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दी गयी है सूचना...

gidhaur.com | न्यूज़ नेटवर्क 】 :-

शिक्षा के मंदिर में ज्ञान अर्जन करने आए बच्चों को अब जानवरों से दो चार होना पड़ता है। मामला नगर परिषद के वार्ड -09 स्थित हंसडीह का है।
यहां का आलम ये है कि, नप के उक्त वार्ड में बच्चों के लिए खोले गए प्राथमिक विद्यालय मकतब के मुख्य द्वार के समीप पशु बांध दिए जाते हैं। मकतब में आने वाले बच्चों को इससे परेशानी होती है।


बताया जाता है कि कई बार बच्चे पशुओं द्वारा मारपीट के शिकार भी हो चुके हैं।  स्कूल परिसर में पशु द्वारा छिड़े गए गंदगी और गोबर का ढ़ेर जमा हो जाता है। स्कूल में पढ़ाई के लिए जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भी काफी परेशानी होती है। कुछ लोगों की मनमानी से विद्यालय परिसर में कूड़ा भी फेंक दिया जाता है। मनचलों की करतूत से स्कूल की सीढ़ी भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
उक्त मामलों को आवेदन में अंकित कर संबंधित अधिकारी को सूचित किया गया है। जिसमें उक्त स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते को वाधित किये जाने की भी बात बताई गई है।
इस संदर्भ में वार्ड पार्षद संजना सिंह ने बताया कि नप के ईओ को मामले से अवगत करवा दिया गया है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ईओ को लिखित आवेदन भी दी गई है।

Promo

Header Ads