गिद्धौर के इन 6 विद्यालयों में मनरेगा के तहत होगा चाहरदीवारी का निर्माण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 29 जुलाई 2019

गिद्धौर के इन 6 विद्यालयों में मनरेगा के तहत होगा चाहरदीवारी का निर्माण

गिद्धौर (न्यूज़ नेटवर्क) :-

 गिद्धौर-जमुई मुख्य सड़क किनारे संचालित होने वाले विद्यालयों के दिन अब बहुरने वाले हैं। अब वह दिन दूर नही जब सड़क किनारे अवस्थित विद्यालय एक आकर्षक चाहरदीवारी से सुसज्जित होगा व विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी स्कूल के घेरे में सुरक्षित हों सकेंगे। इस दिशा में जिला प्रसासन ने भी कवायद करनी शुरू कर दी है।


बताते चलें कि उप विकास आयुक्त जमुई ने जिले भर में सड़क किनारे अवस्थित स्कूलों की सूची विभागीय स्तर पर तैयार कर ली है जिसके तहत पूरे जिले भर के विभाग द्वारा चिन्हित 55 विद्यालय अब चाहरदिवारी के घेरे में सुरक्षित होंगे। इधर चहारदीवारी निर्माण को ले उप विकास आयुक्त ने सम्बन्धित प्रखंड मुख्यालयों के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को पत्र के माध्यम से निदेशित किया है।
विभागीय सूत्र बताते हैं कि गिद्धौर प्रखंड में कुल छ : विद्यालय क्रमशः उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुलीगढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसंडा, उत्क्रमित विद्यालय बनझुलिया, मध्य विद्यालय रतनपुर एवं नवीन प्राथमिक विद्यालय बानडीह में मनरेगा योजना के तहत जल्द चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा।

Post Top Ad -