मधुबनी : रोड एक्सीडेंट में DSP घायल, ड्राइवर DMCH रेफर

मधुबनी : मधुबनी जिले में अनियंत्रित होकर डीएसपी की गाड़ी के पलट जाने से डीएसपी घायल हो गए. जबकि इस हादसे में डीएसपी का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

गंभीर हालत में जख्मी ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है.मामला जिले के जयनगर थाना इलाके के बेला बांध का है.

Promo

Header Ads