पटना [इनपुट डेस्क] :
पटना हाईकोर्ट ने शुक्रवार से शुरू होने वाली बीपीएससी की मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ कर दिया है। पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी पीटी एग्जाम के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।
पटना हाईकोर्ट ने शुक्रवार से शुरू होने वाली बीपीएससी की मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ कर दिया है। पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी पीटी एग्जाम के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।
63 वीं और 64 वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा 12 जुलाई से शुरू हो रही है। बीपीएससी पीटी एग्जाम के रिजल्ट को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी जिसे हाईकोर्ट की एकल पीठ ने पहले ही खारिज कर दिया था।
एकल पीठ के फैसले के खिलाफ याचिकाकर्ता ने डबल बेंच में अपील की थी। गुरुवार को चीफ जस्टिस एपी शाही की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए एकल पीठ के फैसले को बरकरार रखा है। हाईकोर्ट के इस फैसले के साथ ही यह तय हो गया है कि बीपीएससी के मुख्य परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।