अलीगंज : स्मृति दिवस पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

अलीगंज : स्मृति दिवस पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर


अलीगंज (वरिष्ठ संवाददाता) :-
प्रखंड के युवा शक्ति कार्यालय में मंगलवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी 12 वीं स्मृति दिवस पर लोगों ने उनको यादकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंटु सिंह ने किया।


 सर्व प्रथम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा किये गये कार्यों का बखान किया। स्मृति दिवस को संबोधित करते हुए मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के प्रतिनिधि शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' ने कहा कि पूर्व पीएम को युवा तुरक की उपाधि से नवाजा गया है। वे सदैव समाज के लिए समर्पित रहे। वे जीवनभर सामाजिक मुद्दों पर अपनी लड़ाई जारी रखकर देश के पीएम तक की कुर्सी को संभाला।उन्होंने कहा कि वे वैसे नेता थे जिन्होंने देश में एक अलग पहचान बनाई । सभा को कई गणमान्य लोगों ने संबोधित कर पूर्व पीएम चंद्रशेखर की जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
मौके पर प्रभु दयाल सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, महेश कुमार सिंह,  चंद्रशेखर आजाद, प्रो. आनंद लाल पाठक, धर्मेंद्र कुशवाहा, अनिल यादव, रविद्र कुमार, अवधेश कुमार, प्रवीण सिंह, बौआ सिंह, दिनेश सिंह, आर के सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -