राजद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तेजस्वी, उठे कई सवाल


पटना | अनूप नारायण :
शुक्रवार को पटना में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल के 23वें स्थापना दिवस समारोह में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव तो पहुंच गए,  लेकिन तेजस्वी यादव की कुर्सी खाली पड़ी रही। उनका इंतजार भी किया गया, लेकिन जब तेजस्वी यादव अंततः नहीं पहुंचे तो उस कुर्सी पर रामचंद्र पूर्वे को बैठाया गया।
 लालू यादव के जेल में रहने के बाद पार्टी का कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस में नहीं पहुंचने के चलते कई सवाल खड़े हो रहे हैं। और इसे लेकर राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म हो रहा है।

Promo

Header Ads