देवघर : श्रावणी मेला की तैयारी जारी, बिहार-झारखंड के अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक

देवघर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर देवघर में बिहार-झारखंड के देवघर, भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर के तमाम वरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई.
बैठक में श्रावणी मेला के दौरान देवघर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा, अपराधी, नक्सली, असमाजिक तत्वो से सम्बंधित बातचीत की गई. सुरक्षा के ऐसे इंतज़ाम किये जायेंगे की कोई परिंदा भी पर नही मार सकता.
बैठक में भागलपुर कमिश्नर वंदना किनी, भागलपुर रेंज डीआईजी (अतिरिक्त प्रभार) मुंगेर रेंज डीआईजी विकास वैभव, भागलपुर एसएसपी आशिष भारती, जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी, देवघर एसपी नरेंद्र सिंह, बांका एसपी, मुंगेर एसपी सहित अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.

Promo

Header Ads