भोजपुरी फिल्म "कर्जा माई माटी के" की शूटिंग जारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

भोजपुरी फिल्म "कर्जा माई माटी के" की शूटिंग जारी

1000898411
IMG-20190705-WA0000

मनोरंजन | अनूप नारायण :
अगर आप साफ-सुथरी और मनोरंजन से भरपूर भोजपुरी फिल्म देखने के शौकीन है तो आपको चंद दिन और इंतजार करना होगा.
IMG-20190705-WA0001

 आम तौर पर भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग देखने आजकल लोगों की भीड़ नहीं लगती लेकिन चर्चित निर्देशक ए रहमान शेख  के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म कर्जा माई माटी के जिसमें आदित्य मोहन निशा दुबे समेत कई बड़े स्टार कास्ट काम कर रहे है और जिसकी शूटिंग 25 दिनों से मोतिहारी के चकिया व मेहसी में चल रही है .
IMG-20190705-WA0002

  फिल्म के निर्देशक ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों से दर्शकों का भोजपुरी फिल्मों की कथा मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों की कहानी से  मन ऊब चुका है भोजपुरी में प्रयोगवाद के तौर पर दर्शकों को बांधे रखने वाली आम जन जीवन से जुड़ी कहानी को लेकर इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है.सुपरमून फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले निर्माता जगत नारायण प्रसाद डायरेक्टर एवं डीओपी रहमान शेख लेखक एवं गीत संगीत जगत नारायण प्रसाद एक्शन डायरेक्टर अमर पैंथर कलाकार आदित्य मोहन धनंजय उपाध्याय निशा दुबे साइना सिंह गिरीश शर्मा अनिल श्रीवास्तव राकेश गिरी है. फिल्म के पीआरओ अनूप नारायण सिंह है. फिल्म के निर्देशक ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 5 दिन में कंप्लीट हो जाएगी इस फिल्म को रिकार्ड समय में पूरा किया गया है फिल्म में आदित्य मोहन और निशा दुबे की जोड़ी धमाल मचाते नजर आएंगी फिल्म में भोजपुरी सभ्यता संस्कृति का तो ख्याल रखा गया है. साथ ही साथ दर्शकों के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा गया हाल के वर्षों में बनी भोजपुरी फिल्मों से अलग यह फिल्म अपने आप में अनूठी होगी.
IMG-20190705-WA0003

Post Top Ad -