भोजपुरी फिल्म "कर्जा माई माटी के" की शूटिंग जारी


मनोरंजन | अनूप नारायण :
अगर आप साफ-सुथरी और मनोरंजन से भरपूर भोजपुरी फिल्म देखने के शौकीन है तो आपको चंद दिन और इंतजार करना होगा.

 आम तौर पर भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग देखने आजकल लोगों की भीड़ नहीं लगती लेकिन चर्चित निर्देशक ए रहमान शेख  के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म कर्जा माई माटी के जिसमें आदित्य मोहन निशा दुबे समेत कई बड़े स्टार कास्ट काम कर रहे है और जिसकी शूटिंग 25 दिनों से मोतिहारी के चकिया व मेहसी में चल रही है .

  फिल्म के निर्देशक ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों से दर्शकों का भोजपुरी फिल्मों की कथा मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों की कहानी से  मन ऊब चुका है भोजपुरी में प्रयोगवाद के तौर पर दर्शकों को बांधे रखने वाली आम जन जीवन से जुड़ी कहानी को लेकर इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है.सुपरमून फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले निर्माता जगत नारायण प्रसाद डायरेक्टर एवं डीओपी रहमान शेख लेखक एवं गीत संगीत जगत नारायण प्रसाद एक्शन डायरेक्टर अमर पैंथर कलाकार आदित्य मोहन धनंजय उपाध्याय निशा दुबे साइना सिंह गिरीश शर्मा अनिल श्रीवास्तव राकेश गिरी है. फिल्म के पीआरओ अनूप नारायण सिंह है. फिल्म के निर्देशक ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 5 दिन में कंप्लीट हो जाएगी इस फिल्म को रिकार्ड समय में पूरा किया गया है फिल्म में आदित्य मोहन और निशा दुबे की जोड़ी धमाल मचाते नजर आएंगी फिल्म में भोजपुरी सभ्यता संस्कृति का तो ख्याल रखा गया है. साथ ही साथ दर्शकों के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा गया हाल के वर्षों में बनी भोजपुरी फिल्मों से अलग यह फिल्म अपने आप में अनूठी होगी.

Promo

Header Ads