[मनोरंजन | अनूप नारायण] :
भोजपुरी सुपर स्टार अजय दीक्षित के लिए आने वाला दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि उनकी चार – चार फिल्में बैक टू बैक सिनेमाघरों में होंगी। ये चार फिल्में हैं ‘लाल इश्क’, ‘हाफ मेंटल’, ‘सनम परदेसिया’ और ‘धर्मराज’, जिसकी शूटिंग अजय दीक्षित ने अभी हाल ही में पूरी की है। फिलहाल ये चारों फिल्में पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है और अब वे अपनी नई फिल्म की तैयारियों में लग गए हैं। वैसे अजय के लिए ये चारों फिल्में बेहद अहम हैं, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि उनकी चारों फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।
अजय अपनी इन चारों फिल्मों को लेकर कहते हैं कि ये चारों फिल्में अलग – अलग जोनर की है। कहानी से लेकर कास्टिंग तक सब अलग है और मेरी इन चारों फिल्मों का निर्माण भव्यता के साथ किया गया है। इनमें लीड अभिनेता होने के नाते मैंने सभी फिल्मों में इक्वल और अपना बेस्ट दिया है। इन फिल्मों में मेरी भूमिका में दर्शकों को वेरियेएशन देखने को मिलेगा। इन चारों फिल्मों में जो एक समानता है, वो यह कि ये चारों फिल्में पूरी तरह से सामाजिक और पारिवारिक हैं। मेरी इन फिल्मों को दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर इंज्वाय कर पायेंगे। मेरी इन फिल्मों के डायलॉग दर्शकों से संवाद करने वाले हैं। गाने भी कर्णप्रिय हैं, जिसमें दर्शक एक मिठास महसूस कर पायेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘लाल इश्क’, ‘हाफ मेंटल’, ‘सनम परदेसिया’ और ‘धर्मराज’ किसी को निराश नहीं करेगी और मनोरंजन भरपूर करेगी। हालांकि अभी फिल्म का रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुआ है। लेकिन हमें पूरा यकीन है कि मेरी ये फिल्में इस साल तक सिनेमाघरों में होगी। फिलहाल तो जोर शोर से पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। वहीं, अजय दीक्षित के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि अजय अपने हर प्रोजेक्ट को लेकर वे गंभीर रहते हैं, तभी आज दर्शकों के बीच उनकी पकड़ मजबूत है। अब वे एक बार फिर से अपने दर्शकों को सरप्राइज करने वाले हैं, जब बैक टू बैक उनकी चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आयेंगी।