सेंट्रल डेस्क :
झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री ल रघुवर दास ने फौजदारी नाथ के दरबार पहुँचकर राज्यवासियों के खुशहाली की कामना की.
झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री ल रघुवर दास ने फौजदारी नाथ के दरबार पहुँचकर राज्यवासियों के खुशहाली की कामना की.
उन्होंने कहा कि बाबा से राज्य की जनता के लिए सुख समृद्धि मांगने आया हूं. सर्वे भवन्तु सुखिनः यही हमारी सरकार का मूल मंत्र है.
बाबा फौजदारी नाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करे. यही हमारी कामना है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा श्रद्धालुओं को बाबा तक पहुचने में कोई कठनाई नहीं हो, वे सुगमता पूर्वक बाबा का दर्शन कर सकें, ऐसी व्यवस्था रहे.
Social Plugin