खैरा : वाहन चेकिंग कर रही थी पुलिस, दबंगों ने कर दिया हमला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 12 July 2019

खैरा : वाहन चेकिंग कर रही थी पुलिस, दबंगों ने कर दिया हमला


खैरा (जमुई) | इनपुट सहयोगी】 :-
बिहार-झारखंड बॉर्डर क्षेत्र में स्थित बादलडीह पुल  पर खैरा थाना पुलिस गुरुवार की देर शाम में वाहन चेकिंग चला रही थी।  

इसी बीच बॉर्डर पार से शराबी झूमते हुए बादलडीह पुल पर आ धमके और निर्भीकता पूर्वक वाहन चेकिंग के निकट खड़े हो गए।  पुलिस वाले  कुछ देर उसके गतिविधि को देखते रहे और बाद में उसे 6 शराबियों को अपने हिरासत में ले लिया।

उक्त घटना की सूचना पाकर बादलडीह गांव से अज्ञात 15- 20 की संख्या में ग्रामीण बादलडीह पुल पर आ धमके जिसमें उस गांव के चिन्हित टिंकू पांडे भी शामिल थे । वे लोग पुलिस बल पर हमला कर बलपूर्वक सभी शराबियों को छुड़ाने का प्रयास किया मगर वे लोग नाकामयाब रहे।
इसके तुरंत बाद थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम, रविशंकर प्रसाद, बृज मोहन सिंह एवं बल के सभी जवान ने शराबियों को वाहन में बैठा लिया जब वे लोग वहां से प्रस्थान करने पर थे तो ग्रामीणों ने वाहन पर लाठी-डंडे भी चलाये।
झारखंड क्षेत्र से शराब पीकर आ रहे शराबी अशोक कुमार पांडे, पंकज कुमार पांडेय, नंदू ठाकुर,  विनोद यादव सहित इनके साथियों को खैरा थाना लाया गया।
  बता दें कि झारखंड बॉर्डर सटे होने के कारण शराबियों की मनमर्जी अक़्सर जारी रहती है, जिससे आये दिन ऐसी घटना को अंजाम दिया जाता है।

Post Top Ad