Breaking News

6/recent/ticker-posts

और जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार की आंखें हो गई नम

पटना | अनूप नारायण :
दिनेश पाठक जी गंभीर रूप से बीमार थे पटना में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे थे और आप लोगों ने मुझे ही बेगाना कर दिया यह बताना भी मुनासिब नहीं समझा कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं यह कहना था बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का .वे बिहार के बेगूसराय में बखरी नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रहे समता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय दिनेश पाठक के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देने आए थे उन्होंने दिनेश पाठक के पुत्र रजनीकांत पाठक व विष्णु पाठक से कहा आप लोगों ने तो बेगाना कर दिया  पाठक जी मेरे मार्गदर्शक संघर्ष के साथी थे उन्होंने अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा समाज के लिए लड़ते रहे. कौन थे स्वर्गीय दिनेश पाठक क्यों उनके निधन के बाद श्रद्धांजलि देने वाले का लगा हुआ है ताँता . पढ़िए यादों के झरोखे में  स्व.दिनेश पाठक जी 1974 आंदोलन के सिपाही थे।आजीवन समाजवाद को अक्षुण्ण रखे।
वे भाई में अकेले थे।
1974 के आपातकाल आंदोलन में मुज़फरपुर व हजारीवाग जेल में 27 दिन रहे।इनको को 3 पुत्र व 1 पुत्री है । केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री और लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान जी के राजनीतिक जीवन के प्रमुख सहयोगी रहे।1994 के समता पार्टी के संस्थापक सदस्य व 3 बार प्रखण्ड अध्यक्ष भी रहे।
बीस सूत्री के उपाध्यक्ष भी।2012 में बखरी नगर पंचायत बेगूसराय के निर्विरोध प्रथम उप मुख्य पार्षद रहे।कार्यकाल 5 वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना,चापाकल,शौचालय,
सड़क आदि बुनियादी योजना को बिना बाधा व घूसखोरी के संपन्न किये।5 वर्ष के कार्यकाल में उन्हें 6 हजार प्रति माह वेतन मिलता था उस राशि को भी जरूरतमंद जनता के बीच खर्च किये।गाँव के ही एक दलित समाज का लड़का जो गैर कानूनी शराब बेचता था उसे ई रिक्सा खरीदने में अपने निजी राशि देकर मदद किये।गरीब कन्या के विवाह,इलाज व दाह संस्कार में अपने 5 वर्ष के वेतन को बाट दिए। इनके पुत्रों विष्णु पाठक और रजनीकांत पाठक ने राम जानकी फिल्म स्थापना भी इन्हीं के आदर्शों पर कि इस के बैनर तले कुसहा बांध त्रासदी पर पहली मैथिली फिल्म लव यू दुल्हन बन कर तैयार है इस फिल्म के निर्माण में भी स्वर्गीय दिनेश पाठक जी जी जान से लगे हुए थे. उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रामविलास पासवान राज्यसभा सांसद मनोज झा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी शोक प्रकट किया है