बाबा कोकिलचंद धाम में स्वागत मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित, पुष्प वाटिका में लगे पौधे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 20 जुलाई 2019

बाबा कोकिलचंद धाम में स्वागत मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित, पुष्प वाटिका में लगे पौधे

gidhaur.com | न्यूज़ नेटवर्क 】 :-

शनिवार को बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में विचार मंच की ओर से स्वागत मिलन सह समान समारोह एवं बाबा कोकिलचंद परिसर में नव निर्मित बाबा कोकिलचंद पुष्प वाटिका में पौधा रोपन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में राष्ट्र सृजन अभियान नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव श्री ललितेश्वर कुमार ने मुख्य अतिथि एवं पटना के आये अमरेश सिंह ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. लखन लाल पांडेय एवं मंच संचालन बाबा कोकिलचंद विचार मंच के संयोजक चुन चुन कुमार ने की।

इस दौरान राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि मैं इस रास्ते से मैं 1984 से ही गुजरकर बाबा वैद्यनाथ धाम में हाजरी लगाने जा रहा हूँ।लेकिन बाबा कोकिलचंद दरबार में ये मेरा तीसरा साल हाजरी है। मुझे यहां आकर बड़ा सुकून मिलता है। श्री कुमार ने ग्रामीणों के श्रमदान से मंदिर निर्माण की सराहना करते हुए सहयोग राशि के रूप में 11 हजार रुपये तथा अमरेश कुमार  ने अपने तरफ से 5100 रु. का योगदान दिया।


मंदिर परिसर में बनाये गए पुष्प वाटिका में  ललितेश्वर कुमार एवं डॉ. अमरेश कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा संयुक्त रुप में पुष्प लगाने के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद क्रमशः दर्जनों लोगों ने बारी बारी से एक एक पौधा लगाया। वहीं मौके पर संयोजक चुनचुन कुमार ने आगंतुक अतिथियों से बाबा कोकिलचंद मंदिर निर्माण कार्य एवं बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा को धार्मिक पर्यटन के रुप में विकसित करने हेतू सहयोग करने की अपील की। समारोह को डॉ. लखन लाल पांडेय , श्याम सुंदर पांडेय, उमाकांत सिंह, नंदलाल सिंह, विजय पांडेय आदि ने भी संबोधित किया।

समारोह को सफल बनाने में पप्पु सिंह, गोपाल सिंह, रोहित कुमार, धीरज कुमार, गुंजन कुमार, मन्नु कुमार, अमित कुमार, सुधीर सिंह, मदन सिंह, निरंजन सिंह, विक्की कुमार सिंह, गोल्डेन कुमार, कन्हैया कुमार, विपुल कुमार, राहुल कुमार, सुमन फंटुस कुमार, बच्चन शर्मा मनोहर सिंह, विजय पांडेय आदि ग्रामीणों ने अपना अहम योगदान दिया।

Post Top Ad -