कटिहार/पटना :
अवैध वसूली के आरोप में एएसआई की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने एएसआई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
डीजीपी के आदेश पर कटिहार पुलिस ने ये कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि कोठिया थाने में पदस्थापित एएसआई संजीत कुमार नरहैया पेट्रोल पंप के पास वाहनों से रुपये की अवैध वसूली कर रहा था.
जिसकी शिकायत लोगों ने वरीय अधिकारियों से की.जिसके बाद डीजीपी ने उसकी गिरफ्तारी का आदेश दिया. डीजीपी के आदेश पर कटिहार पुलिस ने एएसआई संजीत कुमार समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.