शिक्षक एकता के सामने घुटनों के बल आई सरकार, आनंद कौशल सहित 5 शिक्षक नेताओं को जमानत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 27 जुलाई 2019

शिक्षक एकता के सामने घुटनों के बल आई सरकार, आनंद कौशल सहित 5 शिक्षक नेताओं को जमानत

[gidhaur.com | Dayanand Saw]
   
       बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की एकता ने बिहार के नीतीश सरकार को घुटनों के बल झुकने को मजबूर कर दिया। 


शिक्षकों के एकदिवसीय आन्दोलन सहित धरना प्रदर्शन में विगत् 18 जुलाई को ही बिहार सरकार के इशारे पर  शान्तिपूर्ण आन्दोलन को कुचलने के लिए आनंद कौशल सहित पाँच शिक्षक नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही विभिन्न धाराओं में शिक्षकों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके फलस्वरूप शिक्षकों ने चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करते हुए सरकार की नाक में दम कर दिया था। जिससे हताश सरकार ने आज आनंद कौशल,बिपिन बिहारी भारती, समशेर सिंह,चाँदनी झा को आज संध्या जमानत पर रिहा किया है।
   जहाँ  एक तरफ सरकार झुकी वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों में काफी हर्ष व्याप्त है कि उनके चहेते नेता आज कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आज जेल से रिहा होकर उन सबों के बीच उपस्थित हैं। 


    शिक्षक नेताओं की रिहाई को लेकर आज विभिन्न संगठनों के सैकड़ों नेता बेऊर जेल के बाहर उपस्थित थे जहाँ नेताओं के जेल से बाहर आते ही सभी नेताओं को फूलमालाओं से लाद दिया और  और सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की। इस अवसर पर बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सभी राज्यस्तरीय नेतागण उपस्थित थे।

Post Top Ad -