हादसे का रविवार : जमुई में हुआ कार एक्सीडेंट, महिला की मौत, 4 घायल

चंद्रमंडीह/जमुई :
चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के मोहलिया मोड़ के समीप रविवार की सुबह एक फोर्ड फिगो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. वाहन के टक्कर होते ही कार में सवार एक महिला की मौत हो गया. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गया है. घायलों को प्रार्थमिक उपचार हेतु चकाई रेफरल अस्पताल लाया गया. जिसे बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया गया.

घायल कार सवार सभी गिरिडीह जिला के राजधनबार थाना क्षेत्र अंतर्गत रतबाग गांव के घायल बालेश्वर यादव, सबिता देवी, मुकेश यादव थे. कार चालक सागर पासवान सभी गिरिडीह जिला के निवासी थे. कार पर सवार होकर सभी गिरिडीह से देवघर बाबाधाम जा रहे थे. इसी बीच चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो द्वारा चकमा दिए जाने से कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई.

वही उपस्थित ग्रामीणों ने बताया की घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद भी चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर नही पहुँची. कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मृतक महिला पुनिया देवी, पति बालेश्वर यादव उम्र 50 की लाश गड्ढे में पड़ी रही. बाद में चंद्रमंडीह पुलिस के पहुँचने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेजा गया. वही चंद्रमंडीह पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Promo

Header Ads