जम्मू कश्मीर :
जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर और तंगधार-केरन सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुए संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का जवान शहीद हो गया. वहीं जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक भी मारे गए. 34 साल के नायक कृष्णा लाल देश के लिए शहीद हो गए हैं. नायक कृष्णा लाल अखनूर के घागरिया के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
तंगधार-केरन सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए हैं. वहीं, भारतीय जवान जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में शहीद हो गया.