Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेवा : गहराता जा रहा है पेयजल संकट, बेफिक्र हैं जन प्रतिनिधि

सेवा (गिद्धौर) | शुभम कुमार】 :-
धूप की तपिश और असहनीय गर्मी से गिद्धौर के सेवा पंचायत में जल संकट और गहराने लगा है।
तकरीबन 5000 आबादी वाले ऊपरी और निचली सेवा में कुल 14 वार्ड हैं, जहां इस वर्ष सेवा वासियों को गर्मी में पानी के लिए कुछ ज्यादा ही जद्दोजहद करना पड़ रहा हैं। सेवा पंचायत का कुछ टोला ऐसा है जहां साल भर जल समस्या बनी रहती है। कहीं कहीं पंचायत प्रतिनिधियों के उदासीनता का उदाहरण जलजमाव के रूप में देखने को मिलता है। लोग 2-3 किलोमीटर दूर से पीने योग्य पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं।


 गर्मी में कुआं तो सूखा ही साथ ही चापाकल ने भी खुद तो सरेंडर कर दिया। सेवा में पेयजल समस्या को लेकर न तो पंचायत प्रतिनिधि दिलचस्पी दिखा रहे हैं और न कोई अन्य पदाधिकारी लिहाजा अपनी प्यास बुझाने के लिए सेवा ग्रामवासी स्वय के प्रबंधन में जुटे हैं। सेवा पंचायत के कुछ युवा मतदाता कहते हैं जिस आशा और विश्वास के साथ उन्होंने प्रतिनिधियों का चयन किया था, अब उससे वो ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।