[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक / धनन्जय] :-
गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रतनपुर मध्य विद्यालय इन दिनों असमाजिक तत्वों के गिरफ्त में हैं। सूर्यास्त होते ही विद्यालय परिसर में नशेड़ियों व गंजेडियों की महफ़िल सज जाती है। शाम से रात तक अड्डेबाजी का आलम यह रहता है कि सुबह स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं को नाक-बंद कर क्लासरूम में प्रवेश करना होता है। स्कूल के समय मे भी इन मनचलों की असामाजिकता को देखकर स्कूली बच्चे विद्यालय आने से कतराने लगे हैं।
इस संदर्भ में विद्यालय प्रभारी बबिता सिंह से पूछे जाने पर वे कहती है कि गिद्धौर थाना के अलावे विभागीय अधिकारी को भी आवेदन देकर मामले से अवगत कराया गया है। प्रशासन भी इन मनचलों पर लगाम लगाने में असफल दिख रही है।
अगर प्रशासनिक स्तर पर विद्यालयों को असामाजिक तत्वों से मुक्त करने की कवायद की जाए तो ज्ञान के इस मंदिर को नशेडियों से मुक्त किया जा सकता है।