पटना : कानू विकास संघ की बैठक में लिए गए कई आवश्यक निर्णय, कुछ हुए पदमुक्त - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 3 जून 2019

पटना : कानू विकास संघ की बैठक में लिए गए कई आवश्यक निर्णय, कुछ हुए पदमुक्त

[gidhaur.com | दयानन्द साव] :-
सोमवार को कानु विकास संघ,बिहार की राज्य कार्यकारिणी की बैठक गुलजारबाग पटना-7 स्थित कानू सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई।
सभा की अध्यक्षता डॉ.कान्ता प्र. गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष एवं संचालन विजय कुमार पटना महानगर अध्यक्ष ने किया। इस बैठक में श्री नंदकिशोर प्रसाद (जहानाबाद) ने वाट्सअप एवं बैठक सभा में फोन के माध्यम से राज्य संघ के मुख्य चुनाव प्रभारी के पद से मुक्त हो गए।

             इनके बाद श्री ब्रम्हदेव प्रसाद शेखपुरा जिला अध्यक्ष को सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया।
वही इस बैठक में कानु राज्य कार्यकारणी का चुनाव आगामी 17-18 अगस्त 2019 को दो दिवसीय सम्मेलन राजगीर में करने का निर्णय लिया गया।  इस चुनाव में प्रत्येक जिला संघ कमिटी से कुल 21 सदस्यीय डेलीगेट का नाम चयन करके जिला अध्यक्ष राज्य संघ चुनाव प्रभारी ब्रम्हदेव प्रसाद (शेखपुरा) को देगें। आगामी 17 अगस्त को नालंदा जिला अध्यक्ष कमिटी का चुनाव होगा एवं 18 अगस्त को राज्य संघ कमिटी का चुनाव संम्पन होगा, जिसमें चुनाव में किसी भी पद के लिए कोई शुल्क देय नही होगा।
सभा के अंत में बेगुसराय जिला कमिटी के द्वारा वहाँ के स्वयंभू अध्यक्ष  गुडाकेश कुमार पर चर्चा करके कानु विकास संघ,बिहार के सभी क्रिया-कलाप से बाहर रखने का निर्णय लिया गया। मौके पर कानू समाज वर्ग के कई गणमान्य व प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -