अलीगंज : किसान समन्वयक का जवाब नहीं था संतोषजनक, डीएओ ने दिया कार्रवाई का आदेश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 20 जून 2019

अलीगंज : किसान समन्वयक का जवाब नहीं था संतोषजनक, डीएओ ने दिया कार्रवाई का आदेश


अलीगंज (Chandra Shekhar Singh) :-

प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के किसान समन्वयक दिलीप कुमार पर  प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना आवेदन में पैसे लेकर अनुशंसा करने एवं किसानों को कोई कृषि सुविधाओं का लाभ बिना पैसे लिये नही करने तथा जो किसान पैसा नही देगा उसकी आवेदन को रद्द करने की धमकी दिया गया था। जिसकी शिकायत किसानों ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से किया था। जिसके जांच के क्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामरतन सिंह ने पंचायत के किसानों से पुछताछ किया था। जांच में किसानों की शिकायत सत्य पाया गया था। 


जांच रिपोर्ट प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को पत्रांक 33 दिनांक 16-03-19 को कृषि समनवयक पर अग्रेतर कारवाई के लिए समर्पित किया गया था, जिस पर डीएओ ने पत्रांक 602 दिनांक 18/06/19 को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को किसानों  के शिकायत सत्य पाने व कृषि  समन्वयक के द्वारा जवाब संतोषजनक नही देने पर कृषि समन्वयक दिलीप कुमार पर कारवाई करने की अनुशंसा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से की गई है।

Post Top Ad -