[न्यूज़ डेस्क | भीमराज/अभिषेक] :-
जमुई के मानचित्र पर एक बार फिर अपराधिक ग्राफ में इज़ाफ़ा देखा जा रहा है। तनाव पूर्ण स्थिति को लेकर सुर्खियों में रहने वाला बल्लोपुर आज फिर दहशत के साये में सांस ले रहा है। हर तरफ ईद की खुशियां छाई थी, की अचानक एक घटना ने सबको दहला दिया।
एकत्रित जानकारी के मुताबिक, जिले के खैरा थाना क्षेत्र स्थित बल्लोपुर गांव की मस्जिद के समीप एक घर की चाहरदीवारी के अंदर आज दोपहर को बम का धमाका हो गया। जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के कई घरों में कंपन महसूस की गई। धमाके के बाद डरे सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। धमाके के सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार किसी ने बम जमीन के नीचे छुपा कर रखा था और शायद गर्मी की वजह से वो विस्फोट हो गया।
हालांकि इस घटना के बाद किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है लेकिन घटना के बाद आसपास के लोग भयभीत हैं। पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुट गई है।