बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :- पुलिस महानिरीक्षक बिहार सेक्टर सीआरपीएफ पटना के आदेशानुसार दिनांक 24/06/19 से 26/06/19 तक ग्रुप केंद्र मुजफ्फरपुर में आयोजित इंटर बटालियन स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में बिहार राज्य में तैनात सभी सीआरपीएफ 47,131,155,159,215 बटालियन एवं समूह केंद्र मोकामा घाट एवं मुजफ्फरपुर के जवानों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में कुल 7 टीमे थी। पूरे प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर के बीच 215 एवीएन 159 बटालियन के साथ फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें सभी 215 के टीम ने 159 बटालियन को 01 से हरा कर विजय घोषित हुआ। वहीं 159 बटालियन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हॉकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 215 बटालियन की टीम को समूह केंद्र मुजफ्फरपुर के डीआईजी संजीव राय ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
शनिवार को मेडल एवं ट्रॉफी मिलने के उपलक्ष्य में मलयपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ललन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, उप कमांडेंट संदीप, श्री सुब्रत नायक उप कमांडेंट, श्री वीके मीना उप कमांडेंट एवं अधीनस्थ अधिकारी व सभी जवान शामिल होकर एक दूसरे को बधाई दी।
श्री ललन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 215 बटालियन ने ट्रॉफी मिलने के दौरान सभी हॉकी टीम का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले समय में इस स्तर को बनाए रखें ताकि इस बटालियन का नाम सीआरपीएफ में सबसे ऊंचा रहे। टीम के सभी जवानों को पुरस्कार देने को लेकर पूरे बटालियन को बधाई व शुभकामनाएं दी है।