Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा : जनचेतना के लिए मिलेनियम स्टार ने निकाली रैली, दिया योग दिवस का संदेश

gidhaur.com | न्यूज़ नेटवर्क】 :-

योग हमारे देश की प्रमुख विरासत है। इसे नियमित रूप से करनेवाले बंदी स्वस्थ, तनाव मुक्त और सकारात्मक विचारों से लैश होते हैं। झाझा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में उक्त संदेश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर धमना गाँव में जनचेतना के लिए दी गई।


सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के तत्वावधान में निकाली गई इस जागरूकता रैली में भाग ले रहे अभिषेक कुमार पांडे, पंकज साह, शिवम, पवन सिंह, विकास कुमार पांडेय, सुमित, प्रिंस, मनजीत कुमारी, सुनीता कुमारी रानी कुमारी, मुरारी पंडित, सहित दर्जनों बच्चों ने धमना काली मंदिर से लेकर बाजार तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संदेशों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई। 


 रैली के पूर्व उक्त फाउंडेशन के प्रतिनिधित्व कर्ता अभिलाष कुमार की अध्यक्षता में योगा के कुल 4 आसनों का अभ्यास किया गया।
इस संदर्भ में फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार झा ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम के निर्देशन में झाझा प्रखंड के अलावे जमुई जिले के अलीगंज, एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी गाव में योग शिविर, जागरूकता रैली, व योग सम्बंधित साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है।