Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एसपी को दिया आवेदन, न्याय की उम्मीद

[खैरा(जमुई) / नीरज कुमार)] :-
जमुई जिले के खैरा थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गॉव से गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है।


उक्त मामले को लेकर गोपालपुर निवासी रविन्द्र कुमार रावत की पत्नी विद्योत्तमा कुमारी ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक जमुई के नाम आवेदन लिखकर उनका ध्यानाकृष्ट किया। जमीनी विवाद के विषय मे लिखे गए आवेदन के अनुसार, 14/06/2019 को जिलाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था, बावजूद इसके विनय साह के पुत्र संजय साह द्वारा उक्त जमीन पर काम कराया जा रहा है, जिससे डीएम के आदेश का उल्लंघन ही रहा है।
हालांकि उक्त मामले को लेकर बीते 11 जून को खैरा प्रखंड के अंचलाधिकारी ने अमीन को ज्ञापांक 221 के माध्यम से गैरमजरुआ भूमि की नापी करने के संबंध में विवरणात्मक पत्राचार भी किया था। 


उधर, जमीन पर कब्जे को लेकर ग्रामीण कर्मचारी व पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रोड जाम कर रहे हैं। कुछ राजनीतिक दल के नेता भी इस ओर अपनी दिलचस्पी दिख रहे हैं।
बता दें कि, जिला लोक शिकायत में उक्त मामले की सुनवाई 28 जून है, जिसमे आवेदिका को विश्वास है कि जिला प्रशासन उनके आवेदन पर विचार् जरूर करेगी।