Breaking News

6/recent/ticker-posts

बरहट : कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए विभाग ने लगाया शिविर, किसानों ने किया आवेदन


[बरहट ( कुमार विश्वजीत सिंह ) :-

बिजली विभाग द्वारा कृषि कनेक्शन के लिए प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जमुई जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय में कैम्प लगाने का काम बड़े ही जोर शोर से चल रहा है, इसी क्रम में बुधवार को बरहट प्रखंड मुख्यालय में भी कृषि कनेक्शन के लिए विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया।


इस कैम्प की अध्यक्षता कर रहे कनीय अभियंता अनीश कुमार ने बताया कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्तर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें किसान अपने खेतों में पटवन के लिए विद्युत कनेक्शन का आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए किसानों को जमीन संबंधित कागजात एवम आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ साथ आवेदक को दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना होगा। उनसे संबंधित कागजात लेकर ही कनेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण करने का काम किया जाएगा। बरहट प्रखंड मुख्यालय में आयोजित इस कैंप में बुधवार को कुल 25 आवेदन लिए गए।
इधर, कृषि कनेक्शन के लिए प्रखंड मुख्यालय में ही कैम्प लगने से किसानों को कार्यालय जाने से राहत मिली, साथ ही पटवन के लिए अब महंगे डीजल पम्पसेट से भी आजादी मिलेगी। किसानों ने इस पहल के लिए बिजली विभाग का आभार व्यक्त किया।