Breaking News

6/recent/ticker-posts

रतनपुर : वार्ड नं.5 में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति गठित, प्रभात बने सचिव

[gidhaur.com | धनंजय कुमार] Edited by - अभिषेक कुमार झा :-

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत स्थित पंचायत भवन में वार्ड नं. 5 में सात निश्चय योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर वार्ड सदस्य संजू देवी की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन कर वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति का चुनाव पर्यवेक्षक व पंचायत सचिव मनोज सिंह की देख रेख में सम्पन्न कराया गया। 


इस मौके पर वार्ड सभा के दौरान सचिव पद हेतु प्रभात कुमार सिंह ने अपना नामांकन किया। इनके विरोध में किसी का नामांकन नहीं होने से चुनाव पर्यवेक्षक व पंचायत सचिव मनोज सिंह ने प्रभात कुमार सिंह को सचिव पद के लिए निर्विरोध घोषित किया गया। 


वहीं निगरानी समिति के तौर पर अन्य सदस्यों में से जीविका से सीमा देवी, जुली देवी, कल्पना देवी, पंच गणेश मोदी , व सदस्य अनुज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, आलोक कुमार सिंह, मीना सिंह, खान सिंह, जलेंद्र सिंह के अलावे चुनाव के दौरान दर्जनों की संख्या में वार्ड के ग्रामीण वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के सचिव पद चुनाव में मौजूद थे। इन्होंने बताया कि सचिव पद के चुनाव से रतनपुर पंचायत के वार्ड नं. 5 में सात निश्चय के कार्यों को गति मिलेगी जिससे वार्ड का सर्वांगीण विकास होगा।