
पटना | अनूप नारायण :
फिडींग इंडिया पटना ने बीते रविवार को फिडींग इंडिया मैजिक वैन का अनावरण किया। ये वैन समारोह में बचे खाने को उसके जगह से लेने तथा उसे जरूरतमंदों तक पहूँचाने में मदद करेगा।
कार्यक्रम कि शुरूआत बिहार सरकार में मंत्री माननीय नीरज कुमार जी ने फिडींग इंडिया की सराहना की तथा सभी से प्रण लेने को कहा कि वे खाने को कभी बर्बाद नहीं होने देंगे।

आने वाले दिनों में फिडींग इंडिया तीन फ्रिजों कि व्यवस्था करने जा रही है ताकि खाने को बर्बाद होने से बचाया जा सके,इसकी जानकारी फिडींग इंडिया पटना के सिटी हेड अमन कुमार ने दी। मोहित और दिव्यांश ने फिडींग इंडिया के आगे के कार्यक्रमों के बारे में बताया तथा कैसे फिडींग इंडिया ने गत चार वर्षो में ये सफलता हासिल कि इस पर भी चर्चा कि।
रीता राजपूत ने फिडींग इंडिया के प्रण पर फिर से एक बार प्रकाश डाला।
इस मौके पर फिडींग इंडिया के वालंटियर भरत कौशिक , नवी , आदित्य मिश्रा, दीपक कुमार ,सतीश,मेघा,सैयद राशिद ,अभिषेक, अभिनव, स्वाती, मासूम, अमन, नीलेश, रितेश, सुमीत, अभिषेक सिंह, सुधांशु, हिमांशु मौजूद थे।