पटना : फिडींग इंडिया मैजिक वैन लॉन्च, जरुरतमंदों तक पहुंचेंगे आयोजनों में बचे खाने - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 19 जून 2019

पटना : फिडींग इंडिया मैजिक वैन लॉन्च, जरुरतमंदों तक पहुंचेंगे आयोजनों में बचे खाने

1000898411
patna-news-hindi+%25281%2529
पटना | अनूप नारायण :

फिडींग इंडिया पटना ने बीते रविवार को फिडींग इंडिया मैजिक वैन का अनावरण किया। ये वैन समारोह में बचे खाने को उसके जगह से लेने तथा उसे जरूरतमंदों तक पहूँचाने में मदद करेगा।

कार्यक्रम कि शुरूआत बिहार सरकार में मंत्री माननीय  नीरज कुमार जी ने  फिडींग इंडिया  की सराहना की तथा सभी से प्रण लेने को कहा कि वे खाने को कभी बर्बाद नहीं होने देंगे।
patna-news-hindi+%25282%2529
आने वाले दिनों में फिडींग इंडिया तीन फ्रिजों कि व्यवस्था करने जा रही है ताकि खाने को बर्बाद होने से बचाया जा सके,इसकी जानकारी फिडींग इंडिया पटना के सिटी हेड अमन कुमार ने दी। मोहित और दिव्यांश ने फिडींग इंडिया के आगे के कार्यक्रमों के बारे में बताया तथा कैसे फिडींग इंडिया ने गत चार वर्षो में ये सफलता हासिल कि इस पर भी चर्चा कि।

रीता राजपूत ने फिडींग इंडिया के प्रण पर फिर से एक बार प्रकाश डाला।

इस मौके पर फिडींग इंडिया के वालंटियर भरत कौशिक , नवी , आदित्य मिश्रा, दीपक कुमार ,सतीश,मेघा,सैयद राशिद ,अभिषेक, अभिनव, स्वाती, मासूम, अमन, नीलेश, रितेश, सुमीत, अभिषेक सिंह, सुधांशु, हिमांशु मौजूद थे।

Post Top Ad -