लक्ष्मीपुर (प्रवीण कुमार मंडल) :-
बरसात के दस्तक देते ही लक्ष्मीपुर फीडर से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं के चेहरे पर मायूसी है। हल्की बारिश व हवा में ही लक्ष्मीपुर फीडर में बिजली गुल हो जाती है जो घंटों तक आने का नाम नहीं लेती है। शुक्रवार की शाम हुई बारिश से पहले ही फीडर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी जो घंटो बाद भी दुरुस्त नहीं हो पायी।
ग्रामीणों के अनुसार, बरसात के पहले ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था इतनी लचर है तो बरसात में स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। मामले के तहत कई बार विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से पहल की गयी है बावजूद सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है। नतीजा मानसून ने दस्तक दे दी है ऐसे में संबंधित फीडर के उपभोक्ता राम भरोसे ही है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं की परेशानी समझी जा सकती है।