Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : कर्मकांड विशेषज्ञ व ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा शास्त्री को मिला सामाजिक सम्मान अवार्ड

पटना | अनूप नारायण :
स्थानीय बोरिंग रोड़ स्थित पटना ग्रीन हाउसिंग प्रा० लि० के द्वितीय स्थापना दिवस पर इसके कार्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा अनुमंडल अंतर्गत कन्हौली थाना क्षेत्र के कचोर निवासी गजाधर झा के ज्येष्ठ पुत्र ज्योतिषी व कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित राकेश झा शास्त्री को समाजिक सम्मान अवार्ड से बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा, बिहार पुलिस एसोसियशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह एवं बिहार यूथ बिल्डर एसोसियशन के अध्यक्ष तथा पटना ग्रीन हाऊसिंग के निदेशक भूषण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया I
पंडित झा ने बताया कि पटना ग्रीन हाउसिंग समय-समय पर समाजिक कार्यों में अपनी पूरी टीम के साथ भागीदारी निभाते है I उक्त समारोह में विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार और आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ I   राजधानी पटना में विगत 15 वर्षों से आम और आवाम को कर्मकांड व ज्योतिषीय परामर्श बखूबी देने के लिए प्रदान किया गया है I इन्हे सम्मान स्वरूप अंगवस्त्रम, पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह दिया गया I
समारोह के संबोधन के दौरान बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने ज्योतिषी पंडित राकेश झा शास्त्री के तारीफों की पुल बांधते हुए कही कि आज के इस दौर में जहां लोग इस क्षेत्र से दूर भाग रहे है, वही गुरु-शिष्य परंपरा से शिक्षा प्राप्त कर समाज, राज्य व राष्ट्र में आध्यत्म के वास्तविकता का अलख जगा रहे है I इनके जैसे युवाओ की प्रांत व राष्ट्र को जरूरत है I
बिहार पुलिस एसोसियशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा पंडित झा ने वैदिक रीतियों और परंपराओं की धरोहर को जीवित रखने का काम किया है I समाज के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए I जहां आज के बच्चे विज्ञान और आधुनिकीकरण के पीछे भाग रहे है, वही ये परंपरागत रूप से इसकी शिक्षा लेकर समाज को धर्म और आध्यत्म के महत्वों के बारे में अवगत करा है I
इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक भूषण सिंह ने कहा कि पंडित राकेश झा शास्त्री के कार्यो की जितनी सराहना की जाये कम है I इस समय जहां आज के युवा आध्यत्म और वैदिक परंपरा से दूर जा रहे है, वहीं इन्होने अपनी कर्मठता से आज पटना में अपनी एक अमिट छाप छोड़ रहे है I 
इस समारोह में मंच संचालन बिग गंगा चैनल के उद्घोषक व वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह ने बखूबी किया I  पंडित झा को यह सम्मान मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है I बधाई देने वालों में दिलमणि मिश्रा, मृत्युंजय कुमार सिंह, विकाश चन्द्र उर्फ़ गुड्डू बाबा, गुरमीत सिंह, संजय सिंह के अलावे आनंद कुमार, पत्रकार अनूप नारायण सिंह, संस्था के निदेशक भूषण सिंह बब्लू, वास्तुविद रुपेश पाठक, समाजसेवी संतोष मिश्रा, मीरा देवी, आईआईओ के प्रमुख आशुतोष पृथ्वी कश्यप, अधिवक्ता मृत्युजंय कुमार, राजेश,  आदित्य,  अक्षत झा, कविता चौधरी, पिंकेश आदि प्रमुख थे I