Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : BDO ने किया बिहार सरकार के नल जल योजना का निरीक्षण, दिखाई संतुष्टि


(gidhaur.com | नीरज कुमार) :-

जमुई जिले के सोनो प्रखंड़ के सारेबाद पंचायत अंतर्गत सारेबाद गांव के वार्ड संख्या 9 में चल रहे नितीश सरकार के प्रभावी योजनाओं में से एक सात निश्चय के नल जल योजना का औचक निरीक्षण किया। 



बीडीओ रवि जी ने वार्ड नंबर 9 के एक - एक घरों में जाकर नल जल का मुआइना किया तथा उन्होंने नल का पानी से हाथ धोकर लोगों से सराहना लिया । उन्होंने कहा कि अगर कोई भी पंचायत प्रतिनिधि इस योजना में सुस्ती दिखाई तो वैसे पंचायत प्रतिनिधि को बख्शा नहीं जायेगा।
मौके पर पंचायत सरकार भवन सारेबाद का भी निरिक्षण किया तो उसमें ताला अटका हुआ मिला तो उन्होंने उसी वक़्त मुखिया को फटकार भी लगाई कुछ लोगों का शिकायत था कि पंचायत सरकार भवन सारेबाद के अंतर्गत आरटीपीएस कॉन्टर कभी खुलता ही नहीं है तो उन्होंने तुरंत ग्रामवासी को आस्वस्त कराते हुए कहा कि आगामी 15 अगस्त से निरंतर यह काउंटर खुला मिलेगा।


मौके पर बीडीओ,रवि जी , आदेशपाल,सूरज कुमार,मुखिया राजेश विश्वकर्मा, धीरज कुमार, सत्यनारायण यादव, वार्ड सदस्य पप्पू शर्मा, राजेश पासवान, सुनील पासवान कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।