अलीगंज : पानी की समस्याओं से निदान के लिए आदिवासियों ने डीएम से लगायी गुहार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 14 जून 2019

अलीगंज : पानी की समस्याओं से निदान के लिए आदिवासियों ने डीएम से लगायी गुहार


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :- अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के दक्षिण जंगल व पहाड़ के तलहटी किनारे बसे अनुसूचित जनजाति समुदाय के सैकड़ों लोगों के परिवार निवास करते हैं। इस भीषण गर्मी में जंगली व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण नीचे पहाड़ निकल जाती है। जलस्तर काफी तेजी से नीचे चले जाने के कारण गांव में बने सभी चापाकल फेल हो गया है। इसलिए गांव के लोग दो किलोमीटर दुरी से पीने की पाने को मजबूर है। शुक्रवार को दो दर्जन महिला पुरुष जमुई के जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर पेयजल व्यवस्था कराने की मांग की है।

ग्रामीण मिनता देवी,सरयुग खैरवार, सकरी देवी ,वृहसपति खैरवार, गोपाली खैरवार, फुलो खैरवार, बिजो खैरवार, नरेश खैरवार, राजेश खैरवार, चनकी देवी सहित दो दर्जन ग्रामीणों जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर पानी की व्यवस्था कराने की मांग करते हुए कहा कि हम सभी लोग इस तपिश में पानी बिना कैसे जीवन जी सकते हैं। प्रखंड से लेकर पीएचईडी विभाग को कई बार शिकायत के बाद भी न तो पीएचईडी विभाग के मिस्त्री व अधिकारियों ने हमारी सुधि ली। पीएचईडी जेई रोहित कुमार तो हम सभी लोगों का फोन तक नही उठाना उचित समझते है। कभी अगर बात भी हुई तो आश्वासन मिला लेकिन आज तक पीने की पानी की कोई व्यवस्था नही कराई गईं। थक कर जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देने आये हैं ।अगर हमलोगों को पानी की व्यवस्था एक सप्ताह मे नही की गई तो आंदोल करने को बाध्य हो जाएगे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार आवेदन पर तुरंत संज्ञा लेते हुए पीएचईडी विभाग एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए अविलंब पानी की व्यवस्था कराने की बात कही है।

Post Top Ad -