【सिमुलतला | Ganesh Kumar Singh】:-
बुधवार को सिमुलतला क्षेत्र के गोरिअम्बा गाँव मे नवनिर्मित श्री श्री 108 बजरंगबली प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस अवसर पर नवयुवक संघ द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलशयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कलशयात्रा गोरियम्मा गाँव से होते हुए पिपराडीह एवं सियटाड मोड़ से पुनः गोरियम्मा लौट आयी। कलशयात्रा के पश्चात रामधुन प्रारंभ किया गया। नवयुवक संघ गोरिअम्बा के युवकों में बजरंग बली के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नई उमंग एवं उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार को रामलीला का आयोजन किया जाएगा। रामलीला के आयोजन को लेकर नवयुवक संघ के युवकों ने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आये और युवकों के उत्साह को बढ़ाएँ।
इस आयोजन में नवयुवक संघ गोरियम्मा के रबिन्द्र, राजू, शनिचर, सुधीर अरुण मनोज,मुन्ना, दीपू, गोपाल, कंचन, बब्लू, समर,सोहित आदि युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।
Social Plugin