सेंट्रल डेस्क [अनूप नारायण] :
प्रताप चंद्र सारंगी जो बालासोर उड़ीसा से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद है. इन्हे "उड़ीसा का मोदी" भी कहा जाता है. इन्हे राज्यमंत्री का प्रभार मिला है.
इलाके पर पकड़ होने के कारण ही लगभग 13000 वोटों से जीते है. प्रतापचन्द्र सारंगी, आज भी झोपड़ीनुमा घर में रहते है. अविवाहित है. प्रताप सारंगी 542 सांसदों में सबसे गरीब, आर्थिक रुप से कमजोर सांसद हैं.
जिनके पास मोबाइल नहीं है. झोपडी में निवास है. ग्राम पंचायत के हैंडपंप पर स्नान करते हैं. इन्होंने पूरा प्रचार सायकिल से किया इनकी सकल संपत्ति सवा लाख रुपये है.