गंगरा : KVS के बारहवीं में अभिषेक ने पाया पहला स्थान, लहराया मेधाशक्ति का परचम


गंगरा (गिद्धौर) | न्यूज़ डेस्क 】:-

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा गांव के समाजिक कार्यकर्ता सह किसान रविंद्र सिंह के पौत्र यानि केवीएस गुवाहाटी के प्रिसिंपल डॉ. संजय कुमार के पुत्र अभिषेक ने सीबीएसई 12वीं में केवीएस में पहला और दिव्यांग श्रेणी में देश में तीसरा स्थान पाकर अपनी मेधाशक्ति का परचम फहराया । इन्होनें एक विषय में शतप्रतिशत अंक प्राप्त है।
जे ई ई मेंस परीक्षा  पास कर 27 मई  को होने वाली आई आई टी परीक्षा के लिए अभिषेक तैयारी में लगे हुए हैं ।

अभिषेक बताते हैं कि वे पहले आई आई टी उसके बाद आई ए एस के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं। ये 10वीं से ही स्कूल की पढाई के साथ साथ आई आई टी की तैयारी में लगे हुए हैं। अपने दिनचर्या के रोजाना 10-12 घंटा पढ़ाई के पीछे देने वाले अभिषेक  एक भाई और एक बहन हैं ।बहन हर्षिता इंदौर से आर्थशास्त्र में पीजी कर चुकी है। जो प्रोफेसर बनना चाहती है। इनकी माँ एक कुशल गृहणी है। पिता डॉ. संजय कुमार केवीएस में अपना योगदान दे रहे हैं।
अभिषेक के इस सफलता पर गांगरा गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
Previous Post Next Post