ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सितम ढहा रही गर्मी, प्यास की तृष्णा शांत करने भटकते हैं बेजुबान

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

मई का महीना अपनी आधी यात्रा पूरी कर चुका है। जमुई जिले सहित गिद्धौर प्रखंड भर में हर कोई गर्मी के सितम से कराह रहा है। तेज धूप से बचने के लिए हर संभव उपाय के साथ लोग गिद्धौर की सड़कों पर नजर आते हैं, लेकिन गर्मी की मार के आगे ये सारे उपाय धरे के धरे रह जाते हैं।


इस तस्वीर से ये साफ है कि गर्मी केवल इंसान को ही नहीं लग रही, बल्कि इसकी चपेट में बेजुबान पशु-पक्षी भी हैं। गिद्धौर स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर के सामने लगे नल पर एक मवेशी की बेबसी व लाचारी देखी गयी, जो इससे बहते हुए पानी को हलक के नीचे उतार कर अपनी प्यास बुझा रही है।
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कुछ हिस्सों में टैंकर के माध्यम से पेयगजल सुविधा तो उपलब्ध कराई जा रही है, पर कई इलाके ऐसे हैं जहां हैंडपंप पेयजल किल्लत की जुबानी बने नजर आ रहे हैं। नदी तालाब की गोद उझड़ चुकी है। लिहाजा आदमी तो दूर बेजुबान मवेशी भी अपने प्यास की तृष्णा शांत करने को इधर उधर भटकते दिखाई पड़ रहे हैं।