ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : बबुआ आहार खुदाई के पूर्व बने नाला को दबंगों ने उखाड़ फेंका, ग्रामीणों ने की शिकायत

अलीगंज | चंद्रशेखर सिंह】:-
प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के बबुआ आहर का जीर्णोद्धार लघु सिंचाई विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें पंचायत  के अनुसुचित  जनजाति बाहुल गांव धुपदेवघाट, लेनीननगर के सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अंलाधिकारी एव जिलाधिकारी को  आहर में नाला दिलाने की मांग की  है। 

ग्रामीण रामजीत खैरवार, बंगाली खैरवार, सरयुग खैरवार, माघो नैया, सहदेव खैरवार, फागू खैरवार, अनिल खैरवार, पिकी देवी,असनी देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों  ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर बबुआ आहर में पूर्व बने स्थान पर नाला निर्माण कराने की मांग करते हुए बताया कि हम सभी अनुसूचित जनजाति के सैकड़ों लोगों को खेती योग्य भुमि बिहार सरकार से पर्चा के रूप में दिया गया है,और इसी आहर से हजारों  एकड़ खेतों मे फसलों की पटवन होती थी, लेकिन पड़ोसी गांव के कुछ दबंगो ने संवेदक से साठ-गाठ कर गहलौर गांव की सीमा पर बने पुराना नाला को उखाड़ कर मिट्टी भर दिया गया है और नाला नही दिया गया है। जिससे हमलोगों की फसल पानी बिना मर जाएगी  और हमलोगों को खेत की पटवन नही होने से फसल नही हो पाएगा।ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों का आहर  सीमा से सटा हुआ है। हमलोगों का अधिकार है जिसे कुछ दबंगो के द्वारा दोनों गांव में आपसी संप्रदाय सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश किया जा रहा है। अगर हमलोगों को नाला नही दिया गया तो आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। ग्रामीणों ने आवेदन देकर डीएम से जांचकर न्याय दिलाने की मांग की  है।