ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : BDO ने किया नल जल का निरीक्षण, नहीं होगी पेयजल की दिक्कत

[अलीगंजचन्द्रशेखर सिंह]:
प्रखंड में इन दिनों पेयजल को लेकर लोगों को काफी जद्दोजहद झेलनी पड़ रही है। इस चिलचिलाती गर्मी में जलस्तर काफी नीचे जा चुका है और जलसंकट जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो चुकी है जहां देखिए पानी-पानी का हाहाकार मचा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मो शमसीर मलिक ने रविवार को प्रखंड के कैथा पंचायत के वार्ड नंबर 3 एवं 5 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल के लिए हुए बोरिंग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बोरिंग के मोटर को चालु कर देखा गया और उन्होंने बोरिंग के माध्यम से तीन टाईम पानी लोगों को उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यरत कर्मियों को देते हुए कहा कि पानी की दिक्कत लोगो को नही होने दिया जाए। इसके लिए जिले के तमाम अधिकारियों व राज्य सरकार ने काफी तेज गति से काम शुरू कर दिया है। ताकि इस भीषण गर्मी से लोगों को पेयजल की दिक्कत नही हो। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि पंचायतों के हर वार्ड में नल-जल का लाभ लोगों को मिले। उन्होंने ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में चयनित नल जल का बोरिंग तेजी से कराने का निर्देश पीएचईडी विभाग को दिया गया है।बीडीओ ने कहा कि जहां ज्यादा पानी की दिक्कत है वैसे जगहों पर टैंकर के माध्यम से पानी भेजा जा रहा है और कुछ जगहों पर  खराब पड़े चापाकल को भी ठीक करवाया जा रहा है। इस दौरान आढा पंचायत के पलसा गांव में भी नल जल का निरीक्षण किया गया। बता दें कि बढ़ते तपिश से अधिकांश गांव में  जल स्तर तेजी से नीचे खिसक गया है, जिससे गांव में बने चापाकल से पानी निकलना बन्द हो गया है और लोगों के बीच पेयजल की भारी किल्लत हो गईं है। खासकर बेजुवान पशुओं इस तपतपाती गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।