ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : KYP के सत्रांत परीक्षा में शामिल हुए 50 लर्नर्स


अलीगंज | संवाददाता】:-

प्रखंड स्थित केवाईपी सेंटर अलीगंज में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के सत्रांत परीक्षा का आयोजन किया गया। सेंटर संचालक सोनु कुमार के कड़े निगरानी में हुए इस परीक्षा में कुल 50 लर्नर्स सम्मिलित हुए ।


बता दें कि बिहार सरकार के सात निश्चय योजना मे आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत इस योजना का संचालन सूबे भर में किया जा रहा है। जिसमें तीन महीने के कोर्स बुनियादी कंप्यूटर, संवाद कौशल,व्यवहार कौशल का अध्ययन कराया जाता है। केंद्र संचालक सोनू कुमार ने इन लर्नर्स को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि परीक्षा के बाद निर्धारित समय पर लर्नर्स के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया जाएगा।
परीक्षा संचालन में एल.एफ. मधुसूदन कुमार, आनंद कुमार, संदीप कुमार आदि ने अपना अहम योगदान दिया।