【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा 】:-
नगर परिषद की उदासीनता का नजारा देखना हो तो एकलव्य कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क को देख लीजिये।
ये तस्वीर उसी सड़क की है, जहां घरों से निकलने वाले गंदे पानी इन सड़कों पर बहते रहते हैं। सड़क पर बने गड्ढे के कारण ये बहने वाले पानी इसमे जमा होकर बीमारियों का कारण बनते हैं।
हालांकि, अभाविप, सामाजिक कार्यकर्ताओं यहां तक प्रतिनिधियों ने भी इससे निजात दिलाने के लिए नप से कई बार गुहार लगा चुकी है, पर जनता के सामने संतुष्टि जनक परिणाम उभरकर सामने नहीं आ सका।
राहगीरों के अलावे प्रत्येक दिन सैंकड़ों की संख्या में स.अ. एकलव्य कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जाता है। ये छात्र-छात्राएँ भी इस पथरीले राह पर जमे हुए पानी पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए विभाग और नगर परिषद पर दोष मढ़ते देखे जाते हैं।
हालांकि, बताया जा रहा है कि चुनावी नतीजे के बाद इस सड़क दिन बहुरेंगे। सड़क के दोनों तरफ नाला का निर्माण होगा, साथ ही सरकारी प्राक्कलन में कॉलेज की ओर जाने वाले इस पथरीले सड़क को भी सम्मिलित किया गया है।मुख्य पार्षद रेखा देवी ने भी इस बात पर अपनी मौखिक मुहर लगा दी है। छात्र छात्राओं को उम्मीद है कि सड़क के इस दृश्य में शीघ्र ही बदलाव देखने को मिलेगा।